- Hindi News
- National
- Article 370 Latest News Update; Article 370 Latest News, First Anniversary Of Abrogation Of Article 370, Jammu Kashmir, Curfew In Srinagar
श्रीनगर38 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

ये फोटो श्रीनगर का है। कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को रोकने के लिए लगाई गईं पाबंदियों की वजह से बाजार से सोमवार को सन्नाटा छाया रहा।
- श्रीनगर के डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ऑफिस ने जारी किए आदेश
- कोरोना के मद्देनजर पहले से ही इलाके में लगी हुई हैं पाबंदियां
जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटने को एक साल होने वाला है। इसी को देखते हुए श्रीनगर में 4 और 5 अगस्त को कर्फ्यू के आदेश जारी कर दिए गए हैं। प्रशासन को इनपुट मिले थे कि धारा 370 हटने के एक साल पूरे होने पर अलगाववादी और पाकिस्तान समर्थित समूह माहौल बिगाड़ने की कोशिश में हैं। इसी को देखते हुए डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट ऑफिस की ओर से सोमवार रात कर्फ्यू के आदेश जारी किए गए।
Srinagar Dist Magistrate announces restrictions on public movement/curfew under sec 144 CrPC in territorial jurisdiction of the dist. Restrictions come into force with immediate effect & remain in force on 4th & 5th August, 2020: Dist Magistrate Office, Srinagar. #JammuAndKashmir pic.twitter.com/7RHFM7Adt0
— ANI (@ANI) August 3, 2020
जारी आदेश में बताया गया कि प्रशासन को इनपुट मिले हैं कि 5 अगस्त को कुछ ग्रुप काला दिवस के रूप में मनाने की तैयारी कर रहे हैं। हिंसा और लोगों के जान-माल के खतरे को देखते हुए श्रीनगर में धारा-144 के तहत दो दिनों का कर्फ्यू लगाया जा रहा है। हालांकि, कोरोना की वजह से इलाके में पहले से ही पाबंदियां लगी हुईं हैं।
बड़े नेताओं को लिया गया था हिरासत में
5 अगस्त 2019 को केंद्र सरकार ने जम्मू-कश्मीर को दो केंद्र शासित प्रदेशों लद्दाख और जम्मू-कश्मीर में बांट दिया था। तब फारुख अब्दुल्ला, उमर अब्दुल्ला समेत ज्यादातर नेताओं को नजरबंद कर लिया गया था। उनमें से कई नेताओं की रिहाई भी हो गई है जबकि कुछ अभी भी हिरासत में हैं।
हाल ही में महबूबा मुफ्ती की नजरबंदी बढ़ाई
हाल ही में जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती की नजरबंदी तीन महीने और बढ़ा दी गई थी। 5 अगस्त 2019 को राज्य से अनुच्छेद 370 को हटाया गया था। उस दिन आधी रात को महबूबा समेत जम्मू-कश्मीर के कई नेताओं को हिरासत में ले लिया गया था। इसके बाद से ही अधिकांश नेता नजरबंद हैं।
फारूक और उमर अब्दुल्ला रिहा हो चुके हैं
महबूबा मुफ्ती जम्मू-कश्मीर की अकेली ऐसी बड़ी नेता हैं, जिन्हें अभी तक नजरबंद रखा गया है। उनके साथ ही हिरासत में लिए गए पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला और उमर अब्दुल्ला को रिहा किया जा चुका है। फारूक को 15 मार्च को रिहा किया गया था। वहीं, उमर को इसके 10 दिन बाद 25 मार्च को रिहा किया गया था। रिहाई के बाद उमर ने सभी नेताओं की नजरबंदी खत्म करने की मांग की थी।
ये भी पढ़ सकते हैं…
1. 370 हटने के एक साल बाद कश्मीर की राजनीति का हाल, उमर ने दी चुनाव न लड़ने की धमकी, महबूबा की हिरासत 3 महीने बढ़ी; आतंकियों के निशाने पर भाजपा के कश्मीरी नेता
2. महबूबा मुफ्ती की नजरबंदी 3 महीने बढ़ी, पब्लिक सेफ्टी एक्ट के तहत जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम अभी हिरासत में रहेंगी, पिछले साल 5 अगस्त के बाद से ही नजरबंद
0