
प्रतीकात्मक तस्वीर
Coronavirus India Updates: भारत में कोविड-19 के 37,724 नए मामले सामने आने के बाद बुधवार को देश में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 11,92,915 हो गई. देश के कई राज्यों में संक्रमण तेजी से फैल रहा है. देश में लगातार सातवें दिन बुधवार को कोविड-19 के 30,000 से अधिक नए मामले सामने आए थे. मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार मंगलवार से बुधवार के बीच जिन 648 लोगों की जान गई, उनमें से सबसे अधिक 246 लोग महाराष्ट्र के थे. इसके बाद तमिलनाडु में 75, आंध्र प्रदेश में 62, कर्नाटक में 61, उत्तर प्रदेश में 37, पश्चिम बंगाल में 35, गुजरात में 34, दिल्ली में 27, मध्य प्रदेश में 18, हरियाणा, जम्मू-कश्मीर तथा राजस्थान में नौ-नौ, तेलंगाना में सात, ओडिशा में छह, छत्तीसगढ़ में चार, गोवा में तीन, झारखंड में दो, केरल, पुडुचेरी, पंजाब और त्रिपुरा में एक-एक व्यक्ति की जान गई है.
Coronavirus India Updates in Hindi:
राजस्थान में कोरोना वायरस संक्रमण से बुधवार को छह और मौत दर्ज की गयी, जिससे राज्य में संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या 583 हो गई है. इसके साथ ही राज्य में अब तक के सबसे अधिक रिकॉर्ड 961 नये मामले सामने आने से राज्य में इस घातक वायरस से संक्रमितों की अब तक की कुल संख्या 32,334 हो गयी है जिनमें से 8387 रोगियों का उपचार चल रहा है.
नगालैंड में भी कोरोना संकट बढ़ रहा है. राज्य के स्वास्थ्य मंत्री एस पंगनु फोम ने बताया कि कोरोना वायरस संक्रमण के 54 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या बुधवार को 1,084 हो गई. उन्होंने बताया कि नए मामलों में से 23 दीमापुर से, 19 कोहिमा से, सात जुनहेबोटो से, दो-दो मोन और मोकोकचुंग तथा एक पेरेन जिले से सामने आए हैं.