
Delhi Coronavirus Cases: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा 1 लाख 32 हजार के पार पहुंच गया है.
नई दिल्ली:
Delhi Coronavirus Updates: दिल्ली में कोरोना रिकवरी रेट (Corona Recovery Rate) 88.83% हो गया है और अब यहां केवल 8.23% एक्टिव मामले बचे हैं जबकि 2.93% मरीज़ों की मौत हो चुकी है. पिछले 24 घंटे में यहां कोरोनावायरस (Coronavirus) के 1056 मामले सामने आए जिसके बाद संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,32,275 हो गई. वहीं पिछले 24 घंटे में 28 मरीजों की मौत हो गई जिससे मौत का आंकड़ा 3881 हो गया. वहीं पिछले 24 घंटे में 1135 लोग ठीक भी हो गए. दिल्ली में अब तक कुल 1,17,507 लोग ठीक हो चुके हैं. फिलहाल देश की राजधानी में कोरोना के 10,887 एक्टिव केस हैं और अब तक यहां कुल 9,76,827 टेस्ट हो चुके हैं.