- Hindi News
- No fake news
- Fact Check : This Fighter Jet Refueling In Viral Video Is Not Rafale Of India, In The Investigation, The Video Came Out Of Brazil
23 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

क्या वायरल : फ्रांस से निकले पांच राफेल फाइटर जेट बुधवार को अंबाला पहुंच गए हैं। इसके बाद से ही सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है। वीडियो में एक फाइटर जेट रीफ्यूल होता दिख रहा है। इस वीडियो को राफेल का बताकर शेयर किया जा रहा है।
- राफेल फाइटर जेट डील भारत और फ्रांस के बीच सितंबर 2016 में हुई। हमारी वायुसेना को इसके तहत 36 अत्याधुनिक लड़ाकू विमान मिलेंगे। राफेल के भारत आने के बाद से ही इससे जुड़ी कई भ्रामक फोटो और वीडियो भी सोशल मीडिया पर शेयर किए जा रहे हैं।
दावे से जुड़े ट्वीट
फैक्ट चेक पड़ताल
- 28 जुलाई को राफेल जहाज की रीफ्यूलिंग करती फोटो भारतीय वायुसेना ने ट्वीट की थीं। लेकिन, यह फोटो वायरल हो रहे वीडियो से मेल नहीं खातीं।

- वीडियो के स्क्रीनशॉट्स को रिवर्स सर्च करने से ब्राजील की वायु सेना द्वारा 2 साल पहले ट्वीट किया गया एक वीडियो हमें मिला। ये वही वीडियो है जिसे राफेल का बताया जा रहा है।
- ट्वीट का हिंदी अनुवाद करने पर पता चलता है कि वीडियो में ब्राजील की वायु सेना का F-5 फाइटर, वहां की नौसेना के A-4 फाइटर जेट्स की रीफ्यूलिंग में मदद कर रहा है।
निष्कर्ष : वायरल हो रहा वीडियो ब्राजील के फाइटर जेट की रीफ्यूलिंग का है। इसे राफेल का बताकर लोगों को भ्रमित किया जा रहा है।
0