- Hindi News
- National
- Former President Pranab Mukherjee Is On Ventilator Support After Undergoing A Brain Surgery Who Had Tested Positive For Covid 19
नई दिल्ली33 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

प्रणब मुखर्जी ने ट्वीट किया कि अस्पताल में किसी अन्य चेकअप के लिए गया था। जांच में मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। -फाइल फोटो
- कोरोना पॉजिटिव आने पर खुद ट्वीट कर दी थी जानकारी
- संपर्क में आए लोगों से टेस्ट कराने की अपील की थी
पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी (84) की ब्रेन सर्जरी सफल रही है। सूत्रों के मुताबिक, प्रणब मुखर्जी फिलहाल सेना के आर एंड आर हॉस्पिटल में वेंटिलेटर सपोर्ट पर हैं। सर्जरी से पहले सोमवार को प्रणब मुखर्जी की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी।
On a visit to the hospital for a separate procedure, I have tested positive for COVID19 today.
I request the people who came in contact with me in the last week, to please self isolate and get tested for COVID-19. #CitizenMukherjee— Pranab Mukherjee (@CitiznMukherjee) August 10, 2020
उन्होंने ट्वीट करके बताया कि अस्पताल में किसी अन्य चेकअप के लिए गया था। जांच में मेरी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। जो भी लोग मेरे संपर्क में आए हों, वे टेस्ट करा लें और खुद को आइसोलेट कर लें। बता दें कि प्रणब मुखर्जी 2012 से 2017 तक देश के राष्ट्रपति रहे थे।
रक्षा मंत्री पहुंचे हॉस्पिटल
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह आर एंड आर हॉस्पिटल पहुंचे और पूर्व राष्ट्रपति के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। राजनाथ सिंह करीब 20 मिनट तक हॉस्पिटल में रहे। वहीं, कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी और पार्टी प्रवक्ता रणदीप सुरजेवाला ने प्रणब मुखर्जी के जल्द ठीक होने की कामना की। कांग्रेस के ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया कि हम पूर्व राष्ट्रपति की जल्दी ही कोरोना से ठीक होने की कामना करते हैं।
राहुल गांधी ने ट्वीट किया कि मैं पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी के जल्द ठीक होने की कामना करता हूं।
Wishing former President Shri Pranab Mukherjee a speedy recovery.
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) August 10, 2020
0