
Viral Video: लड़की ने इतनी सुरीली आवाज में गया लता मंगेशकर का गाना, लोग बोले- ‘पूरा सुनाओ…’
लता मंगेशकर (Lata Mangeshkar) और मोहम्मद रफी (Mohammad Rafi) का गाना ‘अभी न जाओ छोड़कर…’ (Abhi Na Jao Chod Kar) आज भी लोगों की जुबान पर है. 1961 में आई फिल्म ‘हम दोनों’ में यह गाना था. यह गाना इतना फेमस हुआ कि आज भी लोग इसको सुनते और गुनगुनाते हैं. एक लड़की ने इस गाने को इतने सुरीले अंदाज में गाया (Girl Melodiously Sing Lata Mangeshkar Song) कि वो कुछ ही घंटे में इंटरनेट सेंसेशन बन गईं. मशहूर शेफ विकास खन्ना (Vikas Khanna) को भी उनके द्वारा गया गीत काफी पसंद आया. पौशाली नाम की लड़की ने ट्विटर पर वीडियो पोस्ट किया. जिसको शेफ विकास खन्ना ने रि-ट्वीट किया.
यह भी पढ़ें
वीडियो शेयर करते हुए पौशाली ने कैप्शन में लिखा, ‘जब तक मैं इस गाने को गा नहीं लेती, सो नहीं पाउंगी. क्या मैं पूरा गाना गाऊं?’ पौशाली ने एक मिनिट का वीडियो पोस्ट किया. जहां उन्होंने सुर लगाकर यह गाना गया.
इस क्लिप को 13 जुलाई को शेयर किया गया था. 15 जुलाई को शेफ विकास खन्ना ने इस वीडियो को पोस्ट किया. साथ ही कैप्शन में लिखा, ‘नाइटएंजिल, पूरा गाना सुनाएं, जनता की डिमांड है.’
देखें Viral Video:
Nightingale.
Janta demands full song. https://t.co/VSjZd6396I
— Vikas Khanna (@TheVikasKhanna) July 15, 2020
इस वीडियो के अब तक 80 हजार से ज्यादा व्यूज हो चुके हैं. साथ ही 400 से ज्यादा लाइक्स और कई रि-ट्वीट्स हो चुके हैं. विकास खन्ना से तारीफ मिलने के बाद पौशाली ने रिप्लाई किया और उनका शुक्रियादा अदा किया. उन्होंने लिखा, ‘तारीफ के लिए बहुत-बहुत शुक्रिया. जरूर में पूरा गाना गाउंगी.’
लोगों को भी गाना खूब पसंद आया. एक यूजर ने लिखा, ‘आपके द्वारा गाना सुनकर मन को बहुत अच्छा लग रहा है.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘आपकी आवाज लता मंगेशकर से काफी मिलती है. आप उनकीतरह ही गाती हैं.’