- Hindi News
- Local
- Mp
- Indore Coronavirus Cases Today Area Wise Update | 176 People Found Infected As Corona Cases Increased To 8900 In Madhya Pradesh Indore
इंदौर12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

राहत इंदौरी ने फैंस से कहा कि वे फोन न लगाएं। सोशल मीडिया के जरिए स्वास्थ्य की जानकारी देते रहेंगे। मुख्यमंत्री ने मशहूर शायर के जल्द स्वस्थ होने की कामना की।- फाइल फोटो।
- राहत इंदौरी ने ट्वीट कर कोरोना संक्रमित होने की जानकारी दी, अरबिंदो अस्पताल में भर्ती कराया गया
- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान, पूर्व सीएम कमलनाथ ने राहत इंदौरी के जल्द स्वस्थ होने की कामना की
कोरोनावायरस की जद में मशहूर शायर राहत इंदौरी भी आ गए हैं। राहत ने मंगलवार सुबह खुद ट्वीट करके इसकी जानकारी दी। शायर के पाॅजिटिव आने के बाद देशभर में उनके चाहने वाले जल्द स्वस्थ हाेने की प्रार्थना कर रहे हैं। कुमार विश्वास ने भी ट्वीट किया- इस बार कोरोना गलत आदमी से भिड़ गया है।
ग़लत आदमी से भिड़ गया है कोरोना इस बार ( बाक़ी साइलेंट है😍😂) ! जल्दी ठीक हो जाइए राहत भाई ! हज़ारों रातें लुटा कर कमाई करोड़ों दुआएँ, मेरी तरह आपको जल्दी ही आसमान से मुख़ातिब होकर शेर सुनाते हुए देखने के लिए हमा तन गोश हैं❤️👍 https://t.co/ZyNreigJx0
— Dr Kumar Vishvas (@DrKumarVishwas) August 11, 2020
फेफड़ों में निमोनिया के चलते आईसीयू में रखा गया
राहत इंदौरी के बेटे और युवा शायर सतलज राहत ने बताया कि पिता चार महीने से सिर्फ नियमित जांच के लिए ही घर से बाहर निकलते थे। उन्हें चार-पांच दिन से बेचैनी हो रही थी। डॉक्टरों की सलाह पर फेफड़ों का एक्सरे कराया गया तो निमोनिया की पुष्टि हुई। इसके बाद सैंपल जांच के लिए भेजे गए, जिसमें वे संक्रमित पाए गए। राहत को दिल की बीमारी और डायबिटीज है। उनके डॉक्टर रवि डोसी का कहना है कि उन्हें दोनों फेफड़ों में निमोनिया है। सांस लेने में तकलीफ के चलते आईसीयू में रखा गया है।
कोविड के शरुआती लक्षण दिखाई देने पर कल मेरा कोरोना टेस्ट किया गया, जिसकी रिपोर्ट पॉज़िटिव आयी है.ऑरबिंदो हॉस्पिटल में एडमिट हूँ
दुआ कीजिये जल्द से जल्द इस बीमारी को हरा दूँएक और इल्तेजा है, मुझे या घर के लोगों को फ़ोन ना करें, मेरी ख़ैरियत ट्विटर और फेसबुक पर आपको मिलती रहेगी.
— Dr. Rahat Indori (@rahatindori) August 11, 2020
शिवराज और कमलनाथ ने राहत के ठीक होने की कामना की
प्रसिद्ध शायर श्री @rahatindori जी के अस्वस्थ होने का समाचार मिला।
ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता हूं।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) August 11, 2020
प्रसिद्ध शायर राहत इंदोरी जी के अस्वस्थ होने की जानकारी मिली।
ईश्वर से उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूँ।@rahatindori
— Office Of Kamal Nath (@OfficeOfKNath) August 11, 2020
अपना ख्याल रखें शायर साहब, ईश्वर से आपके शीघ्र पूर्ण स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करता हूँ। https://t.co/5AM4QOlSa8
— Kamal Patel (@KamalPatelBJP) August 11, 2020
इंदौर में संक्रमितों की संख्या 8900 हुई, 336 की मौत हुई
सोमवार रात को 2885 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आई। इनमें 176 नए संक्रमित आए। वहीं, 2649 लोगों की रिपोर्ट निगेटिव रही। 21 रिपीट पॉजिटिव आए, जबकि 13 सैंपल रिजेक्ट कर दिए गए। जिले में अब तक 1 लाख 59 हजार 922 सैंपलों की जांच रिपोर्ट आ चुकी है। इनमें 8900 संक्रमित पाए गए। 6001 मरीज कोरोना को हराकर घर लौट चुके हैं, जबकि 336 की मौत हो चुकी है। 2563 मरीजों का अलग-अलग अस्पतालों में इलाज चल रहा है।
होम आइसोलेशन मरीजों के लिए आईटी कंपनी ने 500 पल्स ऑक्सीमीटर दिए
होम आइसोलेशन में लगातार मरीज बढ़ रहे हैं। इन मरीजों में ऑक्सीजन सेचुरेशन लगातार देखने के लिए पल्स ऑक्सीमीटर भी दिए जाते हैं। इम्पेटस टेक्नोलॉजीज इंडिया प्रा. लि. ने प्रशासन को 500 पल्स ऑक्सीमीटर दिए हैं। ग्रुप के संजीव अग्रवाल ने बताया इसके पहले भी कंपनी ने 500 पल्स ऑक्सीमीटर दिए थे, जिससे 600 मरीज होम आइसोलेशन में ठीक हो चुके हैं।
0