- Hindi News
- National
- Jammu Kashmir Latest News Update; Jammu Kashmir Latest News, Terrorist Encounter In Jammu, Indian Army, POK, Lashkar e Taiba
श्रीनगर9 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सुरक्षाबलों ने शनिवार को एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी मार गिराए थे। इनमें एक लश्कर का टॉप कमांडर इशफाक राशिद खान शामिल था। -फाइल फोटो
- जम्मू-कश्मीर के रनबीरगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों ने शनिवार को एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकवादियों को मार गिराया था
- पुलिस के मुताबिक, अब तक हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा के 4-4, जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी समेत 12 का खात्मा
जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर में अब कोई कश्मीरी आतंकी नहीं बचा है। कश्मीर पुलिस के आईजीपी विजय कुमार ने इसकी जानकारी दी। उन्होंने रविवार को बताया कि लश्कर-ए-तैयबा आतंकी इशफाक राशिद खान के शनिवार को हुए एनकाउंटर के बाद अब श्रीनगर में कोई कश्मीरी आतंकवादी नहीं बचा है। उन्होंने बताया कि रनबीरगढ़ इलाके में सुरक्षाबलों ने शनिवार को एनकाउंटर में लश्कर-ए-तैयबा के 2 आतंकी मार गिराए थे। इनमें एक लश्कर का टॉप कमांडर इशफाक राशिद खान शामिल था।
After killing of Lashkar-e-Taiba terrorist Ishfaq Rashid Khan yesterday, no resident of Srinagar district in terrorist ranks now: Vijay Kumar, Inspector-General of Police (IGP), Kashmir. (File pic) pic.twitter.com/solJnOQFDK
— ANI (@ANI) July 26, 2020
12 शीर्ष आतंकियों का अब हो चुका है एनकाउंटर
उन्होंने बताया कि इशफाक राशिद खान श्रीनगर के सोजीथ गांव का रहने वाला था। वह यहां 2018 से सक्रिय और लश्कर का टॉप कमांडर था। एनकाउंटर में मारा गया दूसरा आतंकी ऐजाज भट पुलवामा का रहने वाला था। आईजीपी विजय कुमार ने बताया कि अब तक 12 टॉप आतंकवादियों को मारा जा चुका है। इनमें हिजबुल मुजाहिद्दीन और लश्कर-ए-तैयबा के 4-4, जैश-ए-मोहम्मद के 3 आतंकी शामिल हैं। इन 12 में से एक आईईडी एक्सपर्ट समेत 2 आतंकियों को अलग-अलग मुठभेड़ों में मार गिराया गया।
इस महीने 9 एनकाउंटर में 19 आतंकी मारे गए
तारीख | जगह | आतंकी मारे गए |
2 जुलाई | मालबाग (श्रीनगर) | 1 |
4 जुलाई | अर्राह (कुलगाम) | 2 |
7 जुलाई | गोसू (पुलवामा) | 1 |
11 जुलाई | नौगाम (कुपवाड़ा) | 2 |
12 जुलाई | सोपोर (बारामूला) | 3 |
13 जुलाई | श्रीगुफवाड़ा (अनंतनाग) | 2 |
17 जुलाई | नागनाद शिमर (कुलगाम) | 3 |
18 जुलाई | अमशिपोरा (शोपियां) | 3 |
25 जुलाई | रनबीरगढ़ (श्रीनगर) | 2 |
ये भी पढ़ सकते हैं…
1. जम्मू-कश्मीर में एनकाउंटर:श्रीनगर के रनबीरगढ़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी मार गिराए, इनमें से एक लश्कर का टॉप कमांडर था
2. पिछले साल जनवरी से जून तक 129 युवा आतंकी संगठनों में शामिल हुए थे; इस साल 6 महीने में सिर्फ 67 आतंकी बने
3. पुलिस ने आतंकी कमांडर के परिवार पर दबाव डाला, तब जाकर लश्कर के आतंकवादियों ने 12 घंटे बाद भाजपा नेता को छोड़ा
0