- Hindi News
- National
- Latest News; Rahul Gandhi Congratulations Indian Airforce For Rafale And Ask Question To Government
नई दिल्लीएक घंटा पहले
- कॉपी लिंक

राहुल गांधी ने पिछले लोकसभा चुनाव के दौरान राफेल डील में कथित भ्रष्टाचार का मुद्दा बहुत जोरों से उठाया था। – फाइल फोटो
- कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष ने कहा- एक विमान की कीमत 526 करोड़ की जगह 1670 करोड़ रु. क्यों दी गई?
- एचएएल की जगह अनिल अंबानी के कंपनी को 30 हजार करोड़ रुपए का ठेका दिए जाने पर भी सवाल पूछा
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने राफेल लड़ाकू विमानों को अपने बेड़े में शामिल करने के लिए वायु सेना को बधाई दी। साथ ही उन्होंने सरकार से तीन सवाल भी किए। उन्होंने उन्हीं सवालों को फिर से दोहराया है जो वह पहले उठाते रहे हैं।
Congratulations to IAF for Rafale.
Meanwhile, can GOI answer:
1) Why each aircraft costs ₹1670 Crores instead of ₹526 Crores?
2) Why 36 aircraft were bought instead of 126?
3) Why was bankrupt Anil given a ₹30,000 Crores contract instead of HAL?
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) July 29, 2020
राहुल गांधी ने सरकार से पूछा कि राफेल के एक विमान की कीमत 526 करोड़ की बजाए 1670 करोड़ रु. क्यों दी गई? 126 की जगह सिर्फ 36 विमान ही क्यों खरीदे गए?। साथ ही सवाल किया कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी एचएएल की बजाए विमानों के रखरखाव का 30 हजार करोड़ रुपए का ठेका कर्ज में डूबे उद्योगपति अनिल अंबानी की कंपनी को क्यों दिया गया।
राहुल राफेल डील में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते रहे हैं
राहुल गांधी राफेल डील में भ्रष्टाचार का आरोप लगाते रहे हैं। पिछले लोकसभा चुनाव से पहले वह इस मामले को सुप्रीम कोर्ट तक ले गए थे। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट का फैसला मोदी सरकार के पक्ष में ही रहा था।
कांग्रेस ने वीडियो पोस्ट कर सवाल दागे
कांग्रेस पार्टी के ट्विटर अकाउंट से एक वीडियो पोस्ट कर सरकार से सवाल दागे गए हैं। इसमें यह भी कहा गया है कि भाजपा सरकार की गड़बड़ियों पर सवाल कर रहे हो, तो समझना अभी आप में देशभक्ति जिंदा है।
राफेल आगमन पर वायुसेना को बधाई देते हुए आप भाजपा सरकार की गड़बड़ियों पर सवाल कर रहे हो, तो समझना अभी आपमें देशभक्ति जिंदा है।
जय हिंद pic.twitter.com/220RoxJQZ3— Congress (@INCIndia) July 29, 2020
थरूर ने भी सवाल पूछे
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी राफेल की कीमतों को लेकर सरकार से सवाल किया। उन्होंने ट्वीट किया- अब जब राफेल वायुसेना में शामिल हो चुके हैं तो कुछ बातें याद रखनी चाहिए।
- यूपीए ने राफेल को सेलेक्ट किया और 126 विमानों के लिए पहली डील की।
- मोदी सरकार ने विमानों की संख्या 126 से घटाकर 36 की, लड़ाकू क्षमता को कम किया और घरेलू उत्पादन को रद्द किया।
- 36 लड़ाकू विमानों की कीमत को लेकर लेकर भी गंभीर सवाल हैं।
As #Rafale joins @IAF_MCC, a few reminders: 1. UPA selected #Rafale &inked the first deal for 126 aircraft
2. Modi govt cut down 126 to 36, depleting the fighting strength originally planned, &cancelled domestic manufacture
3. There are serious qsns re cost of these 36 aircraft.— Shashi Tharoor (@ShashiTharoor) July 29, 2020
ये भी पढ़ें
कांग्रेस प्रवक्ता सुरजेवाला का ट्वीट- हर देशभक्त ये जरूर पूछे कि 526 करोड़ का राफेल अब 1670 करोड़ में क्यों?
अंबाला एयरबेस पर गरजते हुए उतरे पांचों लड़ाकू विमान, वॉटर कैनन सैल्यूट दिया गया; मोदी बोले- राष्ट्र रक्षा के समान यज्ञ नहीं, राफेल का स्वागत है
0