
Maharashtra HSC Result 2020: आज जारी होगा एचएससी का रिजल्ट.
नई दिल्ली:
Maharashtra HSC Result 2020 Live Updates: महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी का रिजल्ट (HSC Result 2020) आज दोपहर 1 बजे जारी करेगा. महाराष्ट्र की स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने बुधवार को ट्विटर के माध्यम से महाराष्ट्र 12वीं क्लास या एचएससी रिजल्ट (HSC Result 2020) की तारीख और समय के बारे में जानकारी दी. उन्होंने अपने ट्वीट में बताया कि महाराष्ट्र एचएससी परिणाम (Maharashtra HSC Result 2020) 16 जुलाई को घोषित किए जाएंगे. परिणाम दोपहर 1 बजे ऑनलाइन जारी किए जाएंगे. बोर्ड इस साल कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित नहीं करेगा. MSBSHSE बोर्ड के 12वीं क्लास के सभी पेपर्स अपने तय शेड्यूल के हिसाब से ही कोरोनावायरस महामारी से पहले ही पूरे हो गए थे. हालांकि लॉकडाउन के चलते कॉपियां जांचने और रिजल्ट जारी करने की प्रक्रिया में देरी हो गई है. रिजल्ट महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (MSBSHSE) बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in और hscresult.mkcl.org पर जारी किया जाएगा. स्टूडेंट्स अपना एचएससी (HSC Result) या 12वीं क्लास का रिजल्ट अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर की मदद से देख सकेंगे.
Maharashtra HSC (12th) Result 2020 Live Updates:
यह भी पढ़ें
16 July, 11.15 AM: महाराष्ट्र एचएससी परिणाम आमतौर पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान घोषित किए जाते हैं. हालांकि, इस साल, कोविड -19 महामारी के कारण, बोर्ड कोई प्रेस कॉन्फ्रेंस नहीं करेगा.
16 July, 11.00 AM: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट इन वेबसाइट से देखा जा सकता है.
mahresult.nic.in
hscresult.mkcl.org
maharashtraeducation.com
16 July, 10.45 AM: पिछले साल महाराष्ट्र बोर्ड की एचएससी (HSC Result 2020) परीक्षा में लड़कों का पास प्रतिशत 82.40 और लड़कियों का पास प्रतिशत 90.25 फीसदी था.
16 July, 10.25 AM: पिछले साल महाराष्ट्र HSC 12वीं क्लास का रिजल्ट 28 मई को जारी किया गया था. पिछले साल महाराष्ट्र 12वीं क्लास का कुल पास प्रतिशत 85.88 फीसदी था.
16 July, 10.15 AM: Maharashtra HSC Result 2020: ऐसे करें चेक
– स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट mahresult.nic.in पर जाएं.
– स्टेप 2: होम पेज पर दिए गए महाराष्ट्र एचएससी रिजल्ट के ऑप्शन पर क्लिक करें.
– स्टेप 3: अब इस पेज पर पूछी गईं डिटेल्स डालें.
– स्टेप 4: सभी डिटेल्स को सबमिट करें और अगले पेज पर अपना एचएससी का रिजल्ट चेक करें.
16 July, 10.05 AM: बोर्ड महाराष्ट्र एचएससी (HSC) छात्रों के लिए क्लास इंप्रूवमेंट स्कीम की डिटेल बाद में जारी करेगा.
16 July, 10.00 AM: महाराष्ट्र बोर्ड 12वीं क्लास का रिजल्ट आज दोपहर 1 बजे जारी करेगा.