बेरुत7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

शहर में जहां धमाका हुआ उसके आसपास रहने वाले लोगों का कहना था कि धमाके से एक घर की छत भी गिर गई।
- न्यूज एजेंसी एनएनए के मुताबिक, बेरुत पोर्ट के पास एक वेयरहाउस में आग लगी, जिससे वहां धमाका हुआ
- स्थानीय टीवी चैनलों के मुताबिक, पोर्ट के पास जहां धमाका हुआ, वहां एक गोदाम में पटाखे जमा किए गए थे
लेबनान की राजधानी बेरूत में मंगलवार शाम बड़ा धमाका हुआ। तट के पास खड़े एक जहाज में विस्फोट हुआ, जो पटाखों से भरा हुआ था। धमाका इतना भीषण था कि 10 किलोमीटर के दायरे में मौजूद घरों को नुकसान पहुंचा है। लेबनान के स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि पूरे देश में धमाके की आवाज सुनी गई है। उन्होंने कहा कि जिस तरह का ये धमाका है, हमें रॉकेट स्ट्राइक या विस्फोटक से जहाज को उड़ाने का शक है। ये जानबूझकर किया गया भी हो सकता है, या फिर वजह कुछ और भी हो सकती है।
न्यूज एजेंसी रायटर्स ने सुरक्षाबलों और डॉक्टर्स के हवाले से बताया कि हमले में 10 लोगों की जान गई है। सीएनएन के मुताबिक, विस्फोट में 10 किलोमीटर तक के घरों को नुकसान हुआ है। घटनास्थल से कई किलोमीटर दूर रहने वाली बेरुत निवासी रानिया मसरी ने सीएनएन को बताया, ‘‘विस्फोट इतना तेज था कि घर की खिड़कियां टूट गईं। मुझे लगा कि यह भूकंप है।’’
लेबनान की स्टेट न्यूज एजेंसी एनएनए और दो सुरक्षा से जुड़े सूत्रों ने कहा कि विस्फोट पोर्ट एरिया में हुआ, जहां गोदामों में विस्फोटक रखे थे। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि धमाका कैसे हुआ और गोदाम मे किस तरह के विस्फोटक रखे थे।

बेरुत में हुए धमाके में काफी नुकसान हुआ है।

धमाके के बाद हर तरफ बस धुआं उठने लगा।
बड़ी संख्या में लोग घायल
स्थानीय न्यूज चैनल एलबीसी ने स्वास्थ्य मंत्री के हवाले से कहा कि बड़ी संख्या में लोग घायल हुए हैं। काफी ज्यादा नुकसान हुआ है। अल मायादीन टेलीविजन ने कहा कि सैकड़ों लोग घायल हुए हैं। सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में विस्फोट के बाद शहर के कई हिस्से में धुआं फैल गया। आसपास रहने वाले लोगों का कहना था कि धमाके से खिड़कियां टूट गईं और एक घर की छत भी गिर गई।
0