- Hindi News
- National
- Mortar Fired In Kupwara, Baramulla, Tangdhar And Naugam, One Killed, 6 Injured
श्रीनगर29 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पाकिस्तान की ओर से की गई गोलीबारी में घायल स्थानीय नागरिक।
- पाकिस्तान की सेना ने मेंढर और बालाकोट सेक्टर में रक्षा और सिविलियन इलाकों में फायरिंग की और गोले दागे
- शाम 8.45 बजे पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में भी पाकिस्तानी सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया
एलओसी पर पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। शुक्रवार को पाकिस्तानी सेना ने उत्तरी कश्मीर के कुपवाड़ा और बारामुला में तीन जगहों पर सीजफायर का उल्लंघन किया। इसमें कुपवाड़ा के तंगधार सेक्टर में एक स्थानीय नागरिक की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए।
मृतक की पहचान मोहम्मद आरिफ (40) के रूप में की गई है। पुंछ के बालाकोट सेक्टर में भी पाकिस्तानी सेना ने फायरिंग के लिए छोटे हथियारों का इस्तेमाल किया और मोर्टार से गोले दागे। कुछ गोले रिहायशी मकानों के पास गिरे।
दिनभर हुई गोलीबारी
कर्नल देवेंद्र आनंद ने बताया कि पाकिस्तान की ओर से दिनभर गोलीबारी हुई। शाम 8.45 बजे पुंछ जिले के कृष्णा घाटी सेक्टर में भी पाकिस्तान की सेना ने सीजफायर का उल्लंघन किया। सुबह पाकिस्तान ने मेंढर और बालाकोट सेक्टर में रक्षा और सिविलियन इलाकों में फायरिंग की और गोले दागे। रिपोर्ट के मुताबिक, पाकिस्तान को भी तंगधार और नौगाम सेक्टर में नुकसान उठाना पड़ा है।
0